संवाददाता राम कुमार मनहर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह (रापुसे) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है।
- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम धुरकोट नहर पार में नाकाबंदी कर आरोपी राजकुमार चौहान उर्फ राजा पिता चमरू चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन घिवरा थाना डभरा को 5 लीटर 400 एम एल देसी प्लेन शराब जुमला कीमत 2400 रु. को ले जाते हुए पकड़ा गया। •
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 24.01.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के के महतो के मार्गदर्शन में स ऊ नि नवा गोटिया जोसिला आरक्षक दिलसाय सोनवानी, उमेंद जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।